Tuesday, September 17, 2013

जियो धुरंधर आजम खान


जियो धुरंधर आजम खान !

राजनीति के चतुर खिलाड़ी,
चालें चलते बेड़ी - आड़ी,
दुश्मन तो दुश्मन होता है,
अपनों पर भी चले कुल्हाड़ी ;

करते वो जो लेते ठान !

वो चाहें तो नगर जला दें,
यूपी क्या वह देश हिला दें,
रामपुरी चाकू चलवाकर,
शांति व्यवस्था ख़ाक मिला दें;

शहर बना दें वह श्मशान !

एक इशारे पर हो दंगा,
अफसर को कर देते नंगा,
खुद कठोर दिलवाले बनकर,
रोज मुलायम से लें पंगा ;

बात-बात पर खींचें कान !

डरते हैं उनसे अखिलेश,
कहीं खड़ा न कर दें क्लेश,
ऐसा नेता पैदा करके.
भुगत रहा है सारा देश ;

इंसानी तन में शैतान !

बनते जिनके परम हितैषी,
करते उनकी ऐसी-तैसी,
खड़ा मुजफ्फरनगर सामने,
कथा बयान कर रहा जैसी ;

इनके लिए खिलौना जान !

दंगे एक सौ सात हो गए,
कहीं-कहीं बेबात हो गए,
राजनीति की कुटिल चाल में,
बच्चे कई अनाथ हो गए;

अब तो लो इनको पहचान 


(यह कविता आजतक चैनल पर इस खुलासे के बाद लिखी गई कि मुजफ्फरनगर के दंगे आजमखान के ही इशारे पर हुए थे) 

No comments:

Post a Comment