गरियाना सरकार को लगे बड़ा आसान,
मतदाताओं के लिए पर मुश्किल मतदान । 
पर मुश्किल मतदान गया कितना समझाया,
फिर भी वोटर रो-रो कर ही बाहर आया । 
जब आता ही नहीं स्वयं का भाग्य बनाना,
बंधु व्यर्थ है तब सरकारों को गरियाना । 
 - ओमप्रकाश तिवारी
Friday, May 1, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ठीक बात है. हमारे भाग्यविधाता लोगों ने यह इंतज़ाम तो पहले ही कर दिया था.
ReplyDeleteसही है...
ReplyDelete