मनमोहन को आप ही कहते रहे महान,
आज मुलायमसिंह को याद आया अपमान ।
याद आया अपमान ज्ञान तब उनको आया,
कांग्रेस से जब मनमाना भाव न पाया ।
कृष्णकाल से जिनकी रोजी-रोटी दोहन,
उनका भी दोहन कर बैठे श्री मनमोहन ।
- ओमप्रकाश तिवारी
Saturday, April 11, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनमोहन सिहं को गरियाने के अलावा भी कोई काम है कि नहीं। खाली-पीली बुढ़ौती में पहुंच चुके आदमी को कोसते रहते हैं आप लोग।
ReplyDelete