Monday, April 6, 2009

कबूतरबाज

संसद में भेजा उन्हें करने को जन-काज,
एमपी साहब बन गए वहां कबूतरबाज ।
वहां कबूतरबाज उड़ाने लगे चिरैया,
प्रश्न पूछने की खातिर भी लिया रुपैया ।
बदमाशी की इससे ज्यादा क्यो होगी हद,
उड़ीं गड्डियां मंडी बन बैठी जब संसद ।
- ओमप्रकाश तिवारी

4 comments:

  1. बहुत बढिया लिखा है।

    ReplyDelete
  2. अच्छी लेखनी हे..../ पड़कर बहुत खुशी हुई.../
    आप कौनसी हिन्दी टाइपिंग टूल यूज़ करते हे..? मे रीसेंट्ली यूज़र फ्रेंड्ली इंडियन लॅंग्वेज टाइपिंग टूल केलिए सर्च कर रहा था तो मूज़े मिला.... " क्विलपॅड " / ये बहुत आसान हे और यूज़र फ्रेंड्ली भी हे / इसमे तो 9 भारतीया भाषा हे और रिच टेक्स्ट एडिटर भी हे / आप भी " क्विलपॅड " www.quillpad.in यूज़ करते हे क्या...?

    ReplyDelete
  3. संतोष जी , भावना जी एवं संगीता जी धन्यवाद । इसी तरह उत्साह बढ़ाते रहें ।
    भाई संतोष मुझे तो मेरे एक मित्र शैलेष भारतवासी के सौजन्य से ये हिंदी टूलकिट मिली है - http://bharatwasi001.googlepages.com/hinditoolkit.zip

    इसी का इस्तेमाल करता हूं ।

    ReplyDelete