Wednesday, September 11, 2013

राहुल का वादा (12 सितंबर, 2013)

पूरी रोटी का करें वादा अब युवराज,
चाट गए जब देश को तब आई न लाज।
तब आई न लाज खा गए टू जी थ्री जी,
बची मलाई खाय डकार रहे जीजाजी ।
कोयले को भी खाय साध रह गई अधूरी,
फिर सत्ता मिल जाय खायं तब रोटी पूरी । 

No comments:

Post a Comment