Thursday, August 19, 2010

मुफ्त अनाज

जब तक शीश पवार के है मंत्री का ताज,
नहीं मिलेगा आपको बिल्कुल मुफ्त अनाज ।
बिल्कुल मुफ्त अनाज भले ही सड़ता जाए,
दारू बनकर शीश आपके चढ़ता जाए ।
यूपीए का स्वप्न भला पूरा होगा कब,
लिए कटोरा दिखलाई देंगे दरिद्र जब ।

1 comment:

  1. बिल्कुल मुफ्त अनाज भले ही सड़ता जाए,
    दारू बनकर शीश आपके चढ़ता जाए
    काशभूख रोटी का कटोरा किसी नेता के हाथ में हो वोट का कटोरा तो पांच साल

    ReplyDelete