मैं हिंदी का पत्रकार हूं । पिछले 26 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता से जुड़ा हूं । दो ख्यातनाम साप्ताहिक पत्रों - पांचजन्य एवं ब्लिट्ज के बाद अब देश के अग्रणी दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण के मुंबई ब्यूरो में ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्यरत हूं । हिंदी गज़लों , छंदों और नवगीतों के अलावा अवधी व्यंग्य में भी हाथ आजमाता रहता हूं । दैनिक जागरण में नियमित प्रकाशित हो रहे स्तम्भ 'जनपथ' के जरिए राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र की गतिविधियों पर आम जनता की सोच के अनुसार व्यंग्य करने की कोशिश करता हूं । एक नवगीत संग्रह 'खिड़कियाँ खोलो' एवं उत्तरप्रदेश के विकास पर एक पुस्तक 'दृष्टि - एक ख़ाका उत्तम प्रदेश' का प्रकाशित हो चुकी हैं।
जी बहुत सही कहा आपने.
ReplyDelete